आज समाज डिजिटल, रायपुर,(Congress 85th Congress): कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में पार्टी संविधान में बड़े बदलाव किए गए हैं। वहीं पार्टी की पूर्व अध्यक्ष व सांसद सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दिया है। कांग्रेस का महाधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहा है और शनिवार को इसका दूसरा दिन था। सम्मेलन तीन दिन चलेगा।

  • रायपुर में चल रहे 85वें महाधिवेशन में लिए गए कई निर्णय
  • राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का जोरदार स्वागत

कांग्रेस में केवल डिजिटल तौर पर दी जाएगी सदस्यता

संविधान में किए गए बड़े बदलावों के तहत अब कांग्रेस में केवल डिजिटल तौर पर सदस्यता दी जाएगी और डिजिटल रिकॉर्ड ही रखे जाएंगे। इसके अलावा पार्टी की कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) में पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यकों के लिए 50 फीसदी आरक्षण का ऐलान किया गया है। इसी के साथ कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों की संख्या में भी इजाफा करने का फैसला हुआ है। अब इसके सदस्यों की संख्या 25 से बढ़ाकर 35 कर दी गई है।

हम सभी गौरवशाली विरासत की नुमाइंदगी कर रहे : खड़गे

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, हम सभी उस गौरवशाली विरासत की नुमाइंदगी कर रहे हैं, जिसे- महात्मा गांधी जी, पंडित नेहरू जी, सुभाष चंद्र बोस जी, सरदार पटेल जी, इंदिरा जी, राजीव जी ने अपने समर्पण से सींचा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शनिवार को महाधिवेशन में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंची। कार्यक्रम में उनका जोरदार स्वागत किया गया। राज्य के सीएम भूपेश बघेल भी उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

भारत जोड़ो यात्रा से बेहतर मेरी पारी की समाप्ति नहीं हो सकती : सोनिया

सोनिया गांधी ने अपनी रिटायरमेंट की ओर इशारा करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से बेहतर मेरी पारी की समाप्ति नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व के साथ 2004 और 2009 में हमारी जीत ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो सकती है, जो कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था।

पूरे देश के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय

सोनिया ने कहा कि यह कांग्रेस और पूरे देश के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है। सोनिया ने कहा, हमें भाजपा शासन से सख्ती से निपटना होगा और लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ानी होगी ताकि अपने संदेश स्पष्टता के साथ दे सकें। बीजेपी-आरएसएस ने देश की हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है और उसे बर्बाद कर दिया है।

ये भी पढ़ें : PM Modi: बजट में युवाओं को अहमियत, नई शिक्षा नीति में शिक्षा व कौशल पर जोर : मोदी

ये भी पढ़ें : श्रीलंका से भारत के संबंध अलग, पाकिस्तान से नहीं श्रीलंका की तुलना : जयशंकर

Connect With Us: TwitterFacebook