शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश

0
1091

मेरे जैसे शून्य को शून्य का ज्ञान बताया,
हर अंक के साथ शून्य जुड़ने का महत्व बताया।
जीवन में शिक्षक का किरदार बहुत खास होता है, वे किसी के जीवन में उस बैकग्राउंड म्यूजिÞक की तरह होते हैं, जिसकी उपस्थिति मंच पर तो नहीं दिखती, परंतु उसके होने से नाटक में जान आ जाती है। ठीक इसी प्रकार हमारे जीवन मे एक शिक्षक की भी भूमिका होती है। चाहें आप जीवन के किसी भी पड़ाव पर हों, शिक्षक की आवश्यकता सबको पड़ती है। भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन है। वे भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे जो इन पदों पर आसीन होने से पहले एक शिक्षक थे।

Read More About Teachers Day

Teachers Day Quotes

हैप्पी टीचर्स डे बधाई संदेश

  1. कोई सफलता कहता है,
    कोई मंजिल समझता है,
    मगर छात्रों की कमजोरी को
    सिर्फ शिक्षक समझता है.
    हैप्पी टीचर्स डे
  2. Stand up comedy script for Teachers Day
    …………………………..
  3. हमारे बचपन को लिखना सिखलाते है,
    नन्हीं उँगलियों से लिखना सिखलाते है,
    भगवान से बड़ा गुरू का दर्जा होता है
    इसलिए वो हमारे शिक्षक कहलाते है.
    Happy Teachers Day
    …………………………..
  4. गुरू है ज्ञान के सागर उनकी महिमा बताता हूँ,
    उनसे भक्त और भगवान का रिश्ता निभाता हूँ,
    उनकी देन है हारी भी बाजी जीत ली मैंने
    दिया सम्मान है उनको तभी सम्मान पाता हूँ
    Happy Teachers Day
  5. Also Read : शिक्षक दिवस 2021: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के रोचक तथ्य
    ………………………
  6. हर सफर को आसान और
    हर मंजिल को पाना सिखाया है,
    वो गुरू ही है जिन्होंने
    हमको आज इस काबिल बनाया है.
    हैप्पी टीचर्स डे

Also Read: हैप्पी टीचर्स डे 2021: शिक्षक पर्व की तिथि, इतिहास, महत्व और सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती