गुरदासपुर : भारतीय हाकी टीम को जीत पर दी बधाई

0
428
officials present in the meeting
officials present in the meeting

गगन बावा, गुरदासपुर :
इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन इंटेक जिला गुरदासपुर की बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पलविंदर सिंह बैंस ने की। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भारतीय हाकी टीम के कांस्य पदक जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त की। बैंस ने कहा कि 41 साल बाद इस जीत ने भारतीय जनता का सिर ऊंचा किया है। उन्होंने इस जीत के जश्न में लड्डू भी बांटे। संघ के विधि सलाहकार अधिवक्ता तरसेम लाल, कार्यालय सचिव किसान लाल, रविन्द्र कुमार बाबी, सचिव राजकुमार सुनील कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम लुभया, उपाध्यक्ष खजान मसीह, तीरथ राम, विजय कुमार, रमन कुमार, पुनीत गुप्ता, दीपक अत्री, बिक्रम सिंह बाजवा, प्रदीप कुमार और सैम उपस्थित थे।