प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है। आज उन्हें देश के साथ ही विदेशों के नेताओं द्वारा भी जन्मदिन की बधाईयां मिली। सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी केजन्मदिन पर लोगोंनेबधाईयां दी। भाजपा की ओर से कई कार्यक्रमोंं का आयोजन इस मौकेपर किया गया। वहीं विपक्षी कांग्रेस पार्टी केनेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। कांग्रेस सांसद ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।’ वहीं रूस के राष्ट्रपति की ओर सेभी बधाईआई। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनके 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘मैं आपके साथ रचनात्मक बातचीत जारी रखने और द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंडा के सामयिक मुद्दों पर एकसाथ काम करने के लिए तत्पर हूं।’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारीन ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों को अभी और आगे ले जाने की बहुत संभावनाएं मौजूद हैं।