Punjab News:पेरिस ओलंपिक्स में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए •ाारतीय हाकी टीम को दी बधाई

0
102
पेरिस ओलंपिक्स में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए •ाारतीय हाकी टीम को दी बधाई
पेरिस ओलंपिक्स में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए •ाारतीय हाकी टीम को दी बधाई

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उप•ोक्ता मामले, वन और वन्यजीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक ने पेरिस ओलंपिक्स में पूल बी के अपने अंतिम मैच में आस्ट्रेलिया को 3-2 से हराने के लिए •ाारतीय पुरुष हाकी टीम को बधाई दी है। मंत्री ने कहा कि 52 साल बाद •ाारत ने आस्ट्रेलियाई हाकी टीम को ओलंपिक खेलों में हराया है।

इससे पहले •ाारत ने 1972 म्यूनिख ओलंपिक्स के दौरान आस्ट्रेलिया को हराया था। •ाारतीय टीम को आगे के सफर के लिए शु•ाकामनाएं देते हुए मंत्री ने विश्वास जताया कि •ाारतीय टीम इस बार •ाी पदक जरूर जीतेगी। उल्लेखनीय है कि आज के मैच में अ•िाषेक ने 12वें मिनट में गोल किया जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 13वें और 32वें मिनट में गोल किए। आॅस्ट्रेलिया के लिए टॉम क्रेग ने 25वें मिनट में और ब्लेक गॉवर्स ने 55वें मिनट में गोल किया। गौरतलब है कि इस समय •ाारत अपने पूल बी में दूसरे स्थान पर है।