आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को नई दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें दिल्ली से मोहाली लाया जा रहा है। मोहाली कोर्ट में दोपहर बाद उनकी पेशी होने की खबर है। इससे पहले उनकी गाड़ी को कुरुक्षेत्र में रोक लिया गया। यहां पंजाब पुलिस से पूछताछ की जा रही है।

केजरीवाल और पंजाब पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

इसके अलावा दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और बग्गा के परिवारवालों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब पुलिस के खिलाफ जनकपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित धमकी देने के आरोप में पंजाब पुलिस की ओर से भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है।

पिता ने लगाए पंजाब पुलिस पर आरोप

दूसरी ओर उनके पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने पंजाब पुलिस पर कई आरोप लगाए। प्रीतपाल बग्गा ने कहा कि सुबह 10-15 पुलिसकर्मी हमारे घर आए और तजिंदर को घसीटकर बाहर निकाला। जब मैंने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना मोबाइल उठाया तो पुलिस मुझे दूसरे कमरे में ले गई और मेरे चेहरे पर मुक्का मारा। हमारे घर आए पुलिसकर्मियों ने कहा कि तजिंदर ने अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी है। दिल्ली पुलिस को घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

एक मई को दर्ज हुआ था केस

पंजाब पुलिस ने बताया कि एक मई को पीएस पंजाब स्टेट साइबर क्राइम, एसएएस नगर की ओर से तजिंदर बग्गा के खिलाफ हिंसा भड़काने, आपराधिक धमकी देने, सोशल मीडिया पर झूठे और सांप्रदायिक भड़काऊ बयान प्रकाशित करने की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पंजाब पुलिस ने कहा कि उन्हें जांच में शामिल होने और आने के लिए पांच नोटिस दिए गए थे। नोटिस का विधिवत पालन किया गया।

पिता से मारपीट का आरोप

इसके बावजूद आरोपी जानबूझकर जांच में शामिल नहीं हुए। आज सुबह कानून की उचित प्रक्रिया के बाद, तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस को बिना किसी पूर्व सूचना दिए पंजाब पुलिस तजिंदर बग्गा को घर से अवैध तरह से गिरफ्तार कर ले गई। पंजाब पुलिस ने उनके पिता के साथ मारपीट की और उनके पिता ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। हमारे पास तजिंदर बग्गा की कोई जानकारी नहीं।

ये भी पढ़ें : इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

ये भी पढ़ें : तनुश्री दत्ता का मंदिर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, आईं गहरी चोटें

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : शादी के बाद पूल पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट

Connect With Us: Twitter Facebook