आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वद्यालय का प्रौढ़ शिक्षा और सतत विस्तार विभाग ट्रांसजेंडर छात्रों के कौशल विकास के लिए सोमवार को डीयू के सत्यकाम भवन में तीन बजे एक सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। विभागाध्यक्ष प्रो.राजेश कुमार का कहना है कि इसमें ट्रांसजेंडर छात्रों के साथ ही दूसरे ट्रांसजेंडर भी शामिल हो सकेंगे। यह ट्रांसजेंडर के लिए राष्ट्रीय कौशल सम्मेलन है। यह विभाग के ट्रांसजेंडर सेल की ओर से आयोजित किया जा रहा है।