Aaj Samaj (आज समाज), Conference of Arya Samaj,नीरज कौशिक, नारनौल : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने रविवार को गांव सेका में आयोजित आर्य समाज के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि मानव जाति के कल्याण व देश की आजादी में आर्य समाज का बहुत बड़ा योगदान है। जिसको इतिहास कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि अपने आप को कार्य समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रकार बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मैं व मेरा परिवार आर्य समाज से संबंध रखता है।
उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने 10 अप्रैल 1875 में आर्य समाज की स्थापना की। मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती व आर्य समाज से जुड़े लोगों ने देश में पहले अनेक कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया। आर्य समाज ने भारत में राष्ट्रवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आर्य समाज के अनुयायियों ने भारत स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढक़र भाग लिया। मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आर्य समाज की सोच का भारत बना रहे हैं।
जिसमें देश का प्रत्येक नागरिक खुशहाल रहे। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह गांव में साल में काम से कम दो बार आर्य समाज सम्मेलन करें। साथ ही अपने परिवार के छोटे बच्चों को इस सम्मेलन में ले आए ताकि उनमें आर्य समाज को लेकर संस्कार पैदा किया जा सके।
इस मौके पर पूर्व कमिश्नर मानसिंह, जगमाल सिंह, रामानंद प्रधान आर्य समाज बहरोड़, डॉक्टर प्रेमराज यादव महेंद्रगढ़, ज्योति आर्य जयपुर, ऊषा आर्य रेवाड़ी, पंडित योगेश दत्त, भजन उपदेशक तेजवीर आर्य, भजन उपदेशक आचार्य प्रद्युम्न, सतबीर थानेदार, दिलीप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग थे।
यह भी पढ़ें : RPS Olympiad के दूसरे चरण की परीक्षा में भी शामिल है रीब्लाना किड्स का हुजूम
यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित