नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने सोमवार को हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा के ससुर स्वर्गीय पंडित अमीलाल शर्मा के निधन पर उनके कृष्णा कॉलोनी आवास पर जाकर शोक व्यक्त किया।
पंडित अमीलाल शर्मा उच्च विचारों के धनी थे : मूलचंद शर्मा
इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा व उनके पुत्र युवा भाजपा नेता गौतम शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पंडित अमीलाल शर्मा बहुत ही मिलनसार व उच्च विचारों के धनी थे। उन्होंने अपने सभी बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाकर काबिल बनाया। किसी भी मनुष्य द्वारा अपने जीवन काल में किए गए कार्यों की बदौलत उनके चले जाने के बाद याद किया जाता है। यही कारण है कि आज पंडित अमीलाल शर्मा इस दुनिया में नहीं है फिर भी उनके जीवन काल में उनके द्वारा किए गए कार्यों की बदौलत उन्हें याद किया जा रहा है। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने कहा कि पंडित अमीलाल शर्मा से जीवन में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर मिला। वह हमेशा मानव भलाई व मनुष्य के उत्थान के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करते थे।
इस मौके पर ये सभी मौजूद रहे
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ललितपुर एडवोकेट गौड़, ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान दयाशंकर तिवारी, गौतम शर्मा, एडवोकेट प्रोफेसर आनंद कुमार भारद्वाज, राजेंद्र भारद्वाज, प्रवीण भारद्वाज, नगर पालिका के प्रधान रमेश सैनी, हैप्पी एवर ग्रीन ग्रुप के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल, कुलदीप शर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को याद करते हुए मनाया गया एकता दिवस
ये भी पढ़ें: सफाई कर्मचारियों ने जिला पुलिस प्रशासन पर वाहन चोरी का लगाया आरोप