विधायक रामकुमार गौतम के बयान की निंदा Condemnation Of The Statement

0
406
Condemnation Of The Statement
Condemnation Of The Statement

Condemnation Of The Statement

मनोज वर्मा, कैथल:
Condemnation Of The Statement : गौरवशाली इतिहास के धनी वैश्य समाज की तुलना सांप और बिच्छू से करना घोर निंदनीय है। विधायक रामकुमार गौतम के ब्यान की जितनी निंदा की जाए कम है। ये बात अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई के प्रदेश महासचिव वेदप्रकाश ने आज विधायक रामकुमार गौतम द्वारा वैश्य समाज पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कही।

भाईचारा बिगाड़ती है ऐसी टिप्पणी

रामकुमार गौतम ने कहा कि लोकतंत्र के पवित्र मंदिर यानी विधानसभा में उनकी ये टिप्पणी समाज में वैमन्सय फैलाने और भाई-चारा बिगाड़ने वाली है। विधायक रामकुमार गौतम को आड़े हाथों लेते हुए बुवानीवाला ने कहा कि, विधायक को अपनी बेलगाम जुबान पर लगाम कसनी चाहिए। वेदप्रकाश गर्ग ने कहा कि, वैश्य समाज का गौरवांवित योगदान रहा है। स्वाधीनता आंदोलन से लेकर वर्तमान में भी देश के विकास में अतुल्य योगदान है। ज्ञान-विज्ञान, साहित्य, राजनीति, धर्म, सभ्यता-संस्कृति, शिक्षा सभी क्षेत्रों में वैश्य समाज का सर्वतामुखी योगदान रहा है और आज भी राष्ट्र निर्माण के महान यज्ञ में सर्वाधिक आहूति इसी की है।

बोले-मानसिक संतुलन खो चुके विधायक

देश विदेश में उद्योग और व्यवसाय स्थापना की ओर से राष्ट्र की आर्थिक प्रगति को सृदृढ़ आधार प्रदान करने में वैश्यजन हमेशा अग्रणी रहे हैं। रामकुमार गौतम के वक्तव्य से लगता है कि वो अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और उन्हें इलाज की आवश्यकता है। जहां तक झाड़ा लगाने की बात रामकुमार गौतम कर रहे हंै, वो तो नारनौंद की जनता अबकी बार लगा ही देगी। उन्होंने कहा कि, रामकुमार गौतम वैश्य समाज से सार्वजनिक मॉफी मांगे और प्रण लें कि भविष्य में ऐसी घटिया ब्यानबाजी दोबारा न दोहराई जाए। इस मौके पर वेदप्रकाश गर्ग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी रामकुमार गौतम के प्रति सख्त कार्यवाहीं करने की मांग की।

Condemnation Of The Statement