यमुनानगर: पाकिस्तान में मंदिर पर हमले की निंदा

0
428

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले में स्थित भौंग गांव में भीड़ द्वारा मंदिर पर हमला कर हिंदुओं के देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ने की सिटी पार्क वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से कड़ी निंदा की गई है। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान देवीदयाल अरोड़ा के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक में मामले को लेकर पाकिस्तान सरकार से दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस अवसर पर प्रधान देवीदयाल अरोड़ा ने कहा कि पाकिस्तान सरकार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करे। सरकार मंदिर का पुनर्निर्माण करवाए। इस अवसर पर प्रधान देवीदयाल अरोड़ा, मोहनलाल अरोडा, मंजीत सिंह पंजेटा, दर्शन लाल, मूलराज, धर्मपाल वर्मा, कर्मवीर खुर्दबन, श्रीराम बंसल, योगेश गुप्ता, अनिल कुमार अरोड़ा, जसविन्द्र मलिक छोटाबांस, दारी मनचंदा, डॉ पूर्णचंद कांबोज, हरप्रीत सिंह, रामकुमार वर्मा, तिलकराज, सोमपाल प्रजापत, सुभाष प्रजापत, मास्टर मनोहरलाल, डीपी सिंगला, भगवतदयाल कटारिया, बिन्द्र सैनी खेड़ी, हरीश पुरुथी, रामरतन शर्मा, भारत भूषण मेहता, गुलशन बकाना, कुलदीप शर्मा और संदीप सैनी मौजूद रहे।