- प्रतियोगिता में 100 प्रतिभागियों ने लिया भाग
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में आज पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त 18 सरकारी व निजी स्कूलों के 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा को जिले में परीक्षा पे चर्चा से सम्बंधित पेंटिग प्रतियोगिता करवाने के लिए नोडल विद्यालय बनाया गया था। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्ति कों प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता का विषय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वोर्रिओर में दिए हुए मन्त्रों पर आधारित था।
विभिन्न पहलुओं को लेकर संवाद करेंगे:प्रधानमंत्री
उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा के छठे संस्करण के तहत परीक्षा पे चर्चा 2023 का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्रों और अभिभावकों से परीक्षा के विभिन्न पहलुओं को लेकर संवाद करेंगे।
कला शिक्षक अनुभूति अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों का चयन करने के लिए एक निर्णायक दल बनाया गया जिसके सदस्य कला क्षेत्र के विशेषज्ञ अजय समीर, देवेन्द्र व रतनलाल थे। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागी यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल की छात्रा ख्वाहिश गोयल, आरपीएस पब्लिक स्कूल नारनौल की छात्रा मोनिका यादव व हर्षिता, केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा की छात्रा बिंदु व एमआर पब्लिक स्कूल की छात्रा हिमांशी रही।
ये भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया
ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
ये भी पढ़ें : सर्दियों में बेदाग और जवां त्वचा के लिए ट्राई करें ये आसान टिप्स