Government College Mahendragarh: राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की 55वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन

0
303
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को सम्मानित करते।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को सम्मानित करते।
  • विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित–
  • लड़कों में प्रदीप को एवं लड़कियों में पूजा को मिला बेस्ट एथलीट का खिताब–
  • विद्यार्थी सात्विक भोजन ग्रहण करें व फास्ट एवं जंक फुड से रहे दूर–डॉ. ज्ञान चन्द राणा

Aaj Samaj (आज समाज),Government College Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में चल रही दो दिवसीय 55वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का वीरवार को विधिवत रूप से समापन हुआ। दो दिवसीय खेल दिवस में खेल भावना व उत्साह अपनी चरम सीमा पर था। खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा प्रतियोगिताओं का भरपूर आनंद लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजकीय महिला महाविद्यालय, नारनौल के प्राचार्य डॉ. ज्ञान चन्द राणा रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा एवं स्टाफ सदस्यों ने मुख्य-अतिथि का फूल-मालाए बैज एवं टोपी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए डॉ. पविता यादव ने मुख्य-अतिथि का संक्षिप्त परिचय करवाया। उन्होंने मंच संचालन के साथ-साथ अपनी मधुर वाणी से उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में पुरूष बेस्ट एथलीट प्रदीप एमए अंग्रेजी तथा महिला बेस्ट एथलीट पूजा बीए द्वितीय वर्ष रहीं।

मुख्य अतिथि डॉ. ज्ञान चन्द राणा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। डॉ. ज्ञान चन्द राणा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों में भाग लेकर ना केवल वे अपने व्यक्तित्त्व का सर्वांगीण विकास कर सकते है अपितु इसको अपने जीवनयापन का स्त्रोत भी बना सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा तन-मन-अन्न का आपस में गहरा सम्बन्ध बताते हुए इस पर जोर देते हुए सात्विक भोजन ग्रहण करने व फास्ट एवं जंक फुड से दूर रहने की नसीहत दी।

विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते अतिथि व महाविद्यालय स्टाफ सदस्य।
विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते अतिथि व महाविद्यालय स्टाफ सदस्य।

महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेलकूद का काफी महत्तव है। इससे विद्यार्थियों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है। खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए।

महाविद्यालय के खेल-प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. शमशेर सिंह ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में खेलकर मैडल हासिल किये हैं वे अपनी मेहनत जारी रखे तथा अपने दूसरे साथियों को खेलों के महत्व के बारे में बताये तथा उन्हें प्रेरणा दें। कार्यक्रम का सफल आयोजन खेल प्रशिक्षक नरसिंह के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ। अंत में प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने मुख्य-अतिथि का धन्यवाद किया तथा महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर प्रो. जितेन्द्र कुमार वशिष्ठ, डॉ. रेणु यादव, डॉ. पवीता यादव, डॉ. परमीत कुमारी, डॉ. संदीप कुमारी, डॉ. मंजू कुमारी, प्रो. नविता, डॉ. अश्विनी कुमार, शंकर लाल, डॉ. रविन्द्र कुमार, अनिल कुमार कानोडिया, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. अमिता कुमारी, डॉ. पिंकी, डॉ. रितु रानी, डॉ. कुसुमलता, डॉ. पूजा रानी, डॉ. अंजू यादव, कुलदीप सिंह, ईश्वर यादव, अजय पाल, अशोक कुमार, दीपक कुमार, विजयपाल, गजानन्द, दयाराम, दीपक, कर्ण सिंह, दुलीचन्द, मनोज कुमार सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा –

पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रवि बीएससी फाइनल द्वितीय स्थान नरेश कुमार बीए फाइनल तथा तृतीय स्थान साहिल बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। महिला 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पूजा बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान रविना एमए हिंदी एवम् तृतीय स्थान शिवानी बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। 200 मीटर पुरुष दौड़ में प्रथम स्थान रवि बीएससी फाइनल द्वितीय स्थान नरेश कुमार बीए फाइनल तथा तृतीय स्थान प्रदीप एमए अंग्रेजी ने प्राप्त किया। 200 मीटर महिला दौड़ में प्रथम स्थान पूजा बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान रविना एमए हिंदी एवम् तृतीय स्थान शिवानी बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। 5000 मीटर पुरुष दौड़ में प्रथम स्थान प्रदीप एमए अंग्रेजी द्वितीय स्थान रितिक बीए प्रथम वर्ष एवम् तृतीय स्थान साहिल बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। लंबी कूद पुरुष में प्रथम स्थान रवि बीएससी फाइनल द्वितीय स्थान राकेश बीए द्वितीय वर्ष एवम् तृतीय स्थान नरेश कुमार बीए फाइनल ने प्राप्त किया।

लंबी कूद महिला में प्रथम स्थान रविना एमए हिंदी द्वितीय स्थान कनिका बीएससी द्वितीय वर्ष एवम् तृतीय स्थान प्रियंका बीए फाइनल ने प्राप्त किया। पुरुषों की थ्री लेग में प्रथम स्थान साहिल एवम् रविन्द्र बीकॉम प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान साहिल एवम् जतिन बीए प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान अंकित बीए प्रथम एवम् रविन्द्र बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। महिला थ्री लेग में प्रथम स्थान मोनी एवम् प्रिया बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान शिवानी बीए द्वितीय वर्ष एवम् रविना एमए हिंदी तथा तृतीय स्थान पूजा बीए द्वितीय वर्ष एवम् कनिका बीएससी ने प्राप्त किया। खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Connect With Us: Twitter Facebook