आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। टीडीआई स्थित स्मॉल वंडर स्कूल में आर्ट ऑफ लिविंग का चार दिवसीय कोर्स का सोमवार को समापन किया गया। इसमें सभी अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल प्रबंधक अरुण चोपड़ा ने अपने स्कूल के सभी अध्यापकों को इस में भाग लेने के लिए उत्साहित किया तथा इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल में ही करवाया। सभी ने उत्साह के साथ इस कोर्स को अनुभव किया और सभी ने जीवन के एक नए अनुभव को प्राप्त किया। आर्ट ऑफ लिविंग गौतम और दीपिका डावर ने जीवन के नए नए अनुभवों से अवगत कराया।

 

स्मॉल वंडर स्कूल में आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग के चार दिवसीय कोर्स का समापन

श्री श्री रविशंकर द्वारा बताए गए आसन और क्रियाएं की

एक नए और ऊर्जावान जीवन का संचार किया। विभिन्न हल्के-फुल्के खेलों द्वारा नए जीवन और नई दिशाओं का पथ प्रदर्शन किया। सबसे महत्वपूर्ण पाठ इस कोर्स में श्री श्री रविशंकर द्वारा बताए गए आसन और क्रियाएं थी, जिसका सभी ने एक अद्भुत अनुभव किया। इसके अलावा गुरु जी द्वारा दिखाए गए अच्छे और पद प्रदर्शक शिक्षाएं दी गई। सभी अध्यापकों ने अपने अनुभव को व्यक्त किया और तहे दिल से अरुण चोपड़ा का धन्यवाद किया कि उन्होंने यह कोर्स करने के लिए हमें प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें : यूथ ब्लड डोनर और लुधियाना प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान 200 यूनिट डोनेट