- किसी भी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करना महत्वपूर्ण नहीं है अपितु प्रतिभागिता महत्वपूर्ण है : विवेक यादव
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में हिन्दी पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रमों का आज समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बैंक प्रबंधक विवके यादव ने शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंजू सक्सेना मौजूद थी।
परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता
मुख्यातिथि विवके यादव ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करना महत्वपूर्ण नहीं है अपितु प्रतिभागिता महत्वपूर्ण है क्योंकि स्थान आज नहीं तो कल मिलेगा, परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता । कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षिका सुदेश कुमारी ने किया। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने छात्र छात्राओं को सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने व ज्यादा से ज्यादा हिंदी भाषा का प्रयोग करने का आह्वान किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत व हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया स्थापना दिवस