रोहतक : भारत को स्मार्ट नेशन बनाने में कंप्यूटिंग टैक्नोलोजी की अहम भूमिका : प्रो. नसीब सिंह गिल

0
326

संजीव कुमार, रोहतक :
भारत को स्मार्ट नेशन बनाने में कंप्यूटिंग टैक्नोलोजी की अहम भूमिका है। आज जरूरत है कि युवा कंप्यूटिंग टैक्नोलोजी में महारत हासिल करें। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्ज विभाग के अध्यक्ष तथा डिजिटल लर्निंग सेंटर के निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने जेसी बोस यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टैक्नोलोजी, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा आयोजित सात दिवसीय आनलाइन एसटीटीपी के समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।
एमर्जिंग रिसर्च एरियाज इन बिग डाटा कंप्यूटिंग विषय पर वाईएमसीए के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित तथा एआईसीटीई द्वारा प्रायोजित इस आनलाइन एसटीटीपी में प्रो. नसीब सिंह गिल ने- ट्रांसफार्मिंग इंडिया इन टू ए स्मार्ट नेशन: रोल आफ डिस्क्रप्टिव कंप्यूटर टैक्नोलोजीज विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। अपने प्रभावशाली व्याख्यान में प्रो. नसीब सिंह ने आज के युग में कंप्यूटर एवं कंप्यूटर तकनीकों की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने डिजिटल यूनिवर्स ग्रोथ बताते हुए राष्ट्र के विकास में कंप्यूटर तकनीकों के महत्त्व को रेखांकित किया और विद्यार्थियों से इस क्षेत्र में दक्षता प्राप्त करने का आह्वान किया। वाईएमसीए के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डा. अतुल मिश्रा ने प्रो. नसीब सिंह गिल का स्वागत किया। कंवीनर डा. ममता कथूरिया ने आभार जताया। प्रोग्राम समन्वयिका डा. ज्योति ने कार्यक्रम का संचालन-समन्वयन किया। इस अवसर पर डा. प्रीति सेठी, डा. रश्मि पोपली समेत अन्य प्राध्यापकगण, शिक्षाविद, शोधार्थी एवं विद्यार्थी आनलाइन उपस्थित रहे।