Haryana MBBS Exam Scam: हरियाणा एमबीबीएस एग्जाम घोटाल में कंप्यूटर आॅपरेटर व असिस्टेंट बर्खास्त

0
131
Haryana MBBS Exam Scam: हरियाणा एमबीबीएस एग्जाम घोटाल में कंप्यूटर आॅपरेटर व असिस्टेंट बर्खास्त
Haryana MBBS Exam Scam: हरियाणा एमबीबीएस एग्जाम घोटाल में कंप्यूटर आॅपरेटर व असिस्टेंट बर्खास्त

आंसर शीट को बाहर ले जाने में मदद करने का आरोप
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: रोहतक स्थित पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में एमबीबीएस एग्जाम घोटाले में कर्मचारियों पर गाज गिरना जारी है। अब छात्रों को आंसर शीट को बाहर ले जाने में मदद करने के आरोप में 2 कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। दोनों नियमित कर्मचारी थे। कंप्यूटर आॅपरेटर रोशन लाल और असिस्टेंट रोहित ने आंसर शीट को बाहर ले जाने में मदद छात्रों की मदद की, जिससे उन्हें आंसर दोबारा लिखने का मौका मिला।

यूएचएसआर के कुलपति प्रोफेसर एचके अग्रवाल ने बर्खास्तगी की पुष्टि की।बर्खास्त हुए कर्मचारियों ने कथित तौर पर आंसर शीट से छेड़छाड़ की बात कबूल की है। कुलपति द्वारा जारी किए गए बर्खास्तगी आदेश में पुलिस पूछताछ के दौरान कर्मचारियों द्वारा दिए गए बयान को बर्खास्तगी का आधार बताते हुए कहा गया कि वे सेवा में बने रहने के अयोग्य थे।

41 लोगों के खिलाफ दर्ज हो चुके केस

जनवरी में हुए खुलासे के बाद दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। फरवरी तक, यूएचएसआर ने 41 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके अपनी प्रतिक्रिया बढ़ा दी, जिसमें एक निजी कॉलेज के 24 एमबीबीएस छात्र और 17 यूएचएसआर कर्मचारी शामिल थे। रोशन लाल और रोहित उन लोगों में शामिल थे जिनका नाम एफआईआर में था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सफर करना हुआ महंगा, टोल के बढ़े रेट लागू