इशिका ठाकुर,करनाल:
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कम्प्यूटर लैब सहायकों की वेतन बढ़ोतरी करने और गर्मी और सर्दी की छुटियों का वेतन के लिए किया प्रदर्शन
आज करनाल में कंप्यूटर लैब सहायकों ने इकठ्ठा होकर अपनी मांगो के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पिछले 10 व् 12 वर्षों से कम्प्यूटर लैब सहायक अपनी सेवाए दे रहे है जिनका वर्तमान में वेतन केवल 12000 रूपये प्रति महीना है जिसमें परिवार का गुजारा करना बड़ा मुश्किल है और कंप्यूटर लैब सहायको को गर्मी व् सर्दी की छुटियों का वेतन भी नहीं दिया जाता।
कम्प्यूटर लैब सहायको को गर्मी व सर्दी की छुटियो का वेतन नहीं दिया जाता
शिक्षा विभाग के द्वारा हर वर्ष 30 दिन गर्मी और 15 दिन सर्दी की छुटियो का वेतन काट लिया जाता है कम्प्यूटर लैब सहायक जून 2011 से हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्य कर रहे है। अप्रैल 2014 में कंप्यूटर लैब सहायको को हरियाणा सरकार के द्वारा शिक्षा विभाग के अधीन कर दिया गया था। जब से कम्प्यूटर लैब सहायक शिक्षा विभाग के अधीन आये है तब से कम्प्यूटर लैब सहायको को गर्मी व सर्दी की छुटियो का वेतन नहीं दिया जाता। अप्रैल 2014 से पहले कंप्यूटर लैब सहायको को गर्मी व सर्दी की छुटियो का वेतन दिया जाता था। वेतन कम होने के साथ साथ जो वेतन है वह भी 5-6 महीने बाद दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर लैब सहायको को दयनीय स्थिति से उवारते हुए वेतन बढोतरी की जाए और गर्मी व सर्दी की छुटियो का वेतन दिया जाये ताकि हम बिना किसी मानशिक दवाब के अपनी सेवाए सरकारी स्कूलों में देते रहे और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा सुचारू रूप से मिलती रहे। जिससे उनका भी भला होगा।
हमारी मुख्य मांगे है :
1. कम्प्यूटर लैब सहायक हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 10 से 12 वर्षों से कार्य कर रहे है जिनका वेतन मात्र 12000/- रूपये है जिसमे परिवार का गुजारा करना बड़ा मुश्किल है कृपया इसे बड़ा कर 20000/- किया जाए ताकि परिवार का गुजारा चल सके |
2. जैसा कि कम्पनियों के अनुबंध के दौरान हमें ग्रीष्मकालीन व् शीतकालीन अवकाश का वेतन दिया जाता था उसी प्रकार अब भी हमें ग्रीष्मकालीन व् शीतकालीन अवकाश का दिया जाये | इसके लिये कम्पनियों के अनुबंध अवधि के दौरान जो व्यवस्था थी यानि कंप्यूटर लैब सहायक ग्रीष्मकालीन व् शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूल में डयूटी करने के लिये सदैव तैयार व् तत्पर है।
3. मातृत्व अवकाश (with pay) तीन माह से बड़ाकर छह माह किया जाये |
4. मेडिकल अलाउंस 1000/- प्रतिमाह दिया जाये |
ये भी पढ़ें :पाला पड़ने से किसानों को सताने लगी फसल खराब होने की चिंता
ये भी पढ़ें :हकेवि में एआईसीटीई के सहयोग से एफडीपी की हुई शुरूआत
ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित