जिले व ब्लाक स्तर पर चल रहे तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

0
366
जिले व ब्लाक स्तर पर चल रहे तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन
जिले व ब्लाक स्तर पर चल रहे तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

 

 

पानीपत। योग-आयोग हरियाणा, आयुष विभाग पानीपत व पतंजलि योग समिति के सयुक्त तत्वावधान में जिले व ब्लाक स्तर पर चल रहे तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का वीरवार को समापन हो गया। आयुष विभाग के डा. संजय राजपाल तथा डीपीएम महिपाल बंसल का शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी ना. विरेन्द्र सिंह ढुल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. सतपाल ने बुके देकर तथा पंतजलि योग समिति के पदाधिकारियों ने पट्टका देकर उनका स्वागत किया।

 

 

जिले व ब्लाक स्तर पर चल रहे तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन
जिले व ब्लाक स्तर पर चल रहे तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

योग से हम शारीरिक तथा मानसिक रूप से मजबूत बनते है

एसडीएम विरेन्द्र ढूल ने ने आम जन से आहावान किया कि वे योग को अपने जीवन में उतारे क्योंकि योग हमारे जीवन का महत्तवपूर्ण अंग है योग से हम शारीरिक तथा मानसिक रूप से मजबूत बनते है। एक मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही समाज को सही दिशा दे सकता है तथा जनकल्याण के कार्य कर सकता है उन्होने यह भी बताया कि आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उपायुक्त के मार्गदर्शन में मनाया जाएगा तथा शीघ्र ही इसी योग प्रशिक्षण शिविर की भांति और भी योग प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे।

 

 

जिले व ब्लाक स्तर पर चल रहे तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन
जिले व ब्लाक स्तर पर चल रहे तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

योगा की प्रस्तुती दीपांशु तथा उसकी टीम द्वारा दी गई

आयुष विभाग की योगा विशेषज्ञ निलिमा पाल तथा पंतजलि योग समिति के अशोक अरोड़ा मुख्य शिक्षक हरियाणा योग अयोग द्वारा इस योग शिविर का हरियाणा योग आयोग के फेसबुक पेज पर लाइव टैलिकास्ट किया गया। शिविर के अंत में एडवांस योगा की प्रस्तुती दीपांशु तथा उसकी टीम द्वारा दी गई, जिसे लोगों ने खुब सराहा तथा तालियो से बच्चों का मनोबल बढाया। सभी प्रतिभागियों को योग कराने के पश्चात जलपान भी दिया गया।

 

 

यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले 

यह भी पढ़ें  भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान Third Day Of Akshaya

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन Hanuman Ji With Shani Dev

Connect With Us : Twitter Facebook