नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के दिशा निर्देशानुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालय नसीबपुर में चल रहे दो दिवसीय सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की सामाजिक व भावनात्मक अधिगम प्रशिक्षण का आज समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक व भावनात्मक रूप से बच्चों को मजबूत बनाने के लिए सरकारी स्कूल के शिक्षकों, बीआरपी व एबीआरसी को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परियोजना संयोजक शक्तिपाल ने किया। इस मौके पर अनुभूति एनजीओ के फाउन्डर दलीप सिंह व मुख्य प्रशिक्षक प्रदीप कुमार ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम अधिगम के तरीके बताए। प्रोग्राम कार्डीनेटर एपीसी हरमेन्द्र यादव ने बताया कि कोविड-19 के बाद बच्चों की सामाजिक व भावनात्मकता को समाज व बच्चों के आपस में एकीकरण की कमी को दूर करने के लिए सरकार का यह उत्तम प्रयास है।
जिले के पांचों ब्लॉक से 10-10 प्रतिभागियों ने सहभागिता की
इस अधिगम कार्यक्रम में जिले के पांचों ब्लॉक से 10-10 प्रतिभागियों ने सहभागिता की तथा विभिन्न तरीकों से अधिगम को अपने-अपने ब्लॉक के विद्यालयों के माध्यम से बच्चों तक पंहुचाना स्वीकार किया। आज सभी प्रतिभागियों ने स्वयं को भी भावनात्मक रूप से मजबूत होने की बात कहीं। इस अवसर पर एपीसी खुशीराम, डा. विक्रम सिंह, मुकेश कुमार क्लर्क व अनिल कुमार एबीआरसी मौजूद थे।
ये भी पढ़े: रक्तदान सबसे बड़ा दान है: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री