आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। होटल प्रबंधन संस्थान में शनिवार को चतुर्थ श्रेणी के पुलिस विभाग के कर्मचारियों का कौशल विकास कोर्स का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग, हरियाणा एमडी सिन्हा आईएफएस रहे। इस अवसर पर पानीपत के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन आईपीएस भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि एम डी सिन्हा ने पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर प्रेरित किया और खाने को स्वादिष्ट बनाने के विभिन्न तरीके समझाए।

 

 

पुलिस विभाग के कर्मचारियों के कौशल विकास कोर्स का समापन

समापन छात्राओ द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनो के साथ किया

साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। होटल प्रबंधन संस्थान के प्राचार्य अतुल शुक्ल ने मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव पर्यटन हरियाणा एमडी सिन्हा का धन्यवाद किया और उन्हे स्मृति चिन्ह भेंट किया। समापन का समारोह छात्राओ के द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनो के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के आशीष सिक्का, नौबल कौशिक, अनिल सपरा एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।