नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का सोमवार को ग्राम रिवासा में बड़ी धूमधाम से समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य मेजर एम.आर. लांबा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
शिविर के दौरान जल संरक्षण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर प्रतियोगिता
विशिष्ट अतिथि ग्राम रिवासा से सरपंच प्रतिनिधि के रूप में कमल सिंह पधारे। इस अवसर पर उनके साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों में महेंद्र सिंह फौजी तथा अनूप सिंह ने भी शिविर की शोभा बढ़ाई तथा अनेक अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। महाविद्यालय परिवार से उप-प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण, डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. शमशेर सिंह, प्रो. विजय यादव, अनिल कानोड़िया, रविन्द्र सहित अनेक महानुभावों ने आकर शिविर की शोभा बढ़ाई। सात दिवसीय शिविर में पहली यूनिट से सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में छत्रपाल बीएससी सेकंड ईयर, दूसरी यूनिट से सोनू, बी.ए. द्वितीय वर्ष, तीसरी यूनिट से निकिता एम.ए. हिंदी फाइनल ईयर चुने गए। सभी विद्यार्थियों को सात दिवसीय महाविद्यालय सत्र का सर्टिफिकेट तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। शिविर के दौरान जल संरक्षण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें जल संरक्षण में प्रथम पुरस्कार अर्जुन सिंह, द्वितीय पुरस्कार सोनू तथा तीसरे स्थान पर ओकेश तथा विवेक को मिला। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन में प्रथम स्थान मनीषा दूसरा स्थान निकिता तथा तीसरा स्थान सुनैना व प्रतिभा ने हासिल किया।
प्राचार्य मेजर एम.आर. लांबा ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोमवीर, डॉ. अशोक कुमार तथा डॉ. पविता यादव को सफल कैंप के लिए शाबाशी दी तथा जीवन में इसी प्रकार से सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ-साथ रिवासा गांव की पंचायत का भी धन्यवाद किया जो कि उन्होंने इस कैंप के लिए जगह दी तथा 7 दिन तक कैंप को सुचारू रूप से चलाने में मदद की। ग्राम पंचायत रिवासा की तरफ से सरपंच प्रतिनिधि के रुप में पधारे कमल सिंह ने महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया तथा यह भी बताया कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ द्वारा रिवासा गांव को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया। इसी कड़ी में प्रसिद्ध पर्यावरणविद अनूप सिंह ने भी महाविद्यालय परिवार का एवं एनएसएस प्रभारियों का आभार व्यक्त किया तथा साथ ही सभी स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने 7 दिन तक रह करके इस गांव में साफ सफाई एवं जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में सभी सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों को अलग से पारितोषिक वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें –प्रधानमंत्री कर्नाटक के बेलगावी से जारी करेंगे पीएम-किसान की 13वीं किस्त
यह भी पढ़ें –जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी
यह भी पढ़ें –अभी राहुल गांधी कांग्रेस को जोड़ने में लगे हुए हैं उनको मेरी शुभकामनाएं हैं – मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook