कैबिनेट मंत्री ने साडे बुजुर्ग, साडा मान मुहिम को गति देने के निर्देश जारी किए
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान साडे बुजुर्ग, साडा मान के तहत वरिष्ठ नागरिकों के जीवन स्तर पर सर्वेक्षण कार्य तेजी से करने के निर्देश देते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने विभागीय अधिकारियों को साडे बुजुर्ग, साडा मान मुहिम के तहत चल रहे वरिष्ठ नागरिकों के जीवन स्तर पर सर्वेक्षण को तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस सर्वेक्षण के दौरान उन बुजुर्गों पर ध्यान केंद्रित किया जाए जो पेंशन से वंचित हैं, जो बीमार हैं और इलाज नहीं करवा सकते, और जो बुजुर्ग अपने बच्चों से अनदेखी का सामना कर रहे हैं। इनसे संबंधित पूरी रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
प्रदेश सरकार बुजुर्गों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि जहां मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की नेतृत्व में पंजाब सरकार समाज के विभिन्न वर्गों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं बुजुर्गों के जीवन को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा बुजुर्गों की भलाई के लिए तैयार की गई योजनाओं को जमीन पर बिना किसी देरी के प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
एम सेवा ऐप के तहत किया जा रहा सर्वेक्षण
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि साडे बुजुर्ग, साडा मान मुहिम के तहत विभागीय पर्यवेक्षकों द्वारा एम-सेवा ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्होंने होशियारपुर, फिरोजपुर, एसएएस नगर और पठानकोट जिलों द्वारा किए गए सर्वेक्षण की प्रगति की सराहना की और बाकी जिलों को अपनी कोशिशों में तेजी लाने के लिए कहा। मंत्री ने स्पष्ट किया कि वरिष्ठ नागरिकों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से सर्वेक्षण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी में कोताही पाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक
ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : लुधियाना में मंदिर से चुराए जेवर, मूर्तियां की खंडित