Himachal News (आज समाज) चंबा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने निर्देश दिए कि विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करें। उन्होंने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत लोक निर्माण विभाग के माध्यम से आठ निर्माण कार्यों पर लगभग 85 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं जिनमें से दो विकास कार्यों को हाल ही में पूरा किया जा चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि सीआरआईएफ के तहत सिंहुता से चुवाड़ी सड़क मार्ग पर 52 करोड़ 82 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं जबकि चुवाडी से जोत सड़क पर 20 करोड़ 34 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने जानकारी दी की चुवाड़ी-चंबा टनल की डीपीआर तैयार करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 4 करोड़ पर स्वीकृत किए गए हैं तथा भविष्य में बीओटी आधार पर इसे बनाने के लिए भी प्रदेश सरकार विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं तथा इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से से विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र को निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आने वाली समय में इस क्षेत्र में 33 केवीए के दो नए सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे जिससे आने वाले लगभग 15 वर्षों तक में इस क्षेत्र में बिजली की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।