झज्जर : 23 सितंबर को होने वाले शहीदी दिवस समारोह की पूरी तैयारियां

0
488

धीरज चाहार, झज्जर :
शहीदी दिवस समारोह मुख्य अतिथि के रुप में राव तुला राम के वंशज राव इंद्रजीत वह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ करेंगे शिरकत। 1857 की क्रांति में राव तुलाराम का बहुत ही अहम योगदान था। अंग्रेजी शासन में प्रत्येक तब का दुखी था चाहे वो किसान हो चाहे अन्य वर्ग जिसके चलते 1857 की क्रांति शुरू हुई 1857 की क्रांति को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम भी कहा जाता है। नारनौल के युद्ध में जो कि नवंबर 1857 को लड़ा गया था। मैं राव तुला राम ने अंग्रेजों को कड़ी टक्कर दी थी। 25 एकड़ में की जा रही है। समारोह की तैयारियां। लगभग 50000 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की जा रही है। शहीदी दिवस समारोह एक पार्टी का समारोह न होकर एक सामाजिक प्रोग्राम है। जिसमें सभी बिरादरी के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। झज्जर यादव सभा अध्यक्ष वीरेंद्र दरोगा के मुताबिक राव इंद्रजीत का हरियाणा की लगभग 30 सीटों पर प्रभाव रहता है। जो भी अपने आप में एक बहुत बड़ा कद है। राव इंदरजीत शहीदी दिवस के समारोह के जरिए करेंगे अपना शक्ति प्रदर्शन। राव इंदरजीत एक कुएं का मेंढक ना होकर एक समुंदर का मेंढक बनना चाहते है। वीरेंद्र यादव के मुताबिक राव इंद्रजीत की हरियाणा की राजनीति में प्रभावपूर्ण राजनीति रही है। जिसमें जब वह कांग्रेस के साथ थे तो कांग्रेस की 2 बार लगातार सरकार आई और जब बीजेपी के साथ आए तो बीजेपी की सरकार बनी। इस मौके पर यादव सभा अध्यक्ष विरेंद्र दरोगा धर्मपाल यादव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।