प्रवीण वालिया, करनाल:
बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के लिए अध्यक्ष, अधीक्षक अभियन्ता उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, उत्तर हरियाण बिजली वितरण निगम, राजीव गांधी विद्युत सदन सैक्टर-12, 3 जनवरी को प्रात: 11:00 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें बिजली संबन्धी वे समस्याएं, जिनका स्थानीय अधिकारियों से मिलने के उपरान्त भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है, ऐसे सभी उपभोक्ता अपनी सभी समस्याओं को इस फोरम के समक्ष रख सकते हैं।

इस संबंध में उत्तर हरियाण बिजली वितरण निगम करनाल के अधीक्षक अभियंता जे.एस. नारा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में ऐसे उपाभोक्ता जिनका बिजली संबंधी केस न्यायालय में विचारधीन है तथा जिनकी शिकायत या मामला दो वर्ष से पुराना है, ऐसे उपाभोक्ता सुनवाई के पात्र नही होगें तथा बिजली चोरी संबधी शिकायतें भी इस बैठक में नहीं सुनी जाएगी।

उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि फोरम के समक्ष निर्धारित समय पर कार्यालय अधीक्षक अभियन्ता, परिचालन परिमण्डल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, राजीव गांधी विधुत सदन, सैक्टर 12 करनाल के कान्फेंस हाल में पहुंचकर अपनी बिजली सम्बन्धी समस्याओं एवं शिकायतों का शीघ्र निपटारा करवायें।

ये भी पढ़ें :सर्दियों के मौसम में बनाएं डिनर में मटर पुलाव, खाने का स्वाद बढ़ जाएगा दोगुना

ये भी पढ़ें : कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत

Connect With Us: Twitter Facebook