रवि मलिक, रोहतक:

दीपावली पर्व पर शहर में फफूंदी युक्त मिठाई बिकती रही और जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने में आना-कानी करते रहे। इस बात की शिकायत आर्य नगर निवासी मनीष दत्त ने जिला उपायुक्त को करते हुए बताया कि उसने आर्य नगर स्थित सैनी स्वीट्स भंडार से 1 किलो बर्फी खरीदी थी। घर पहुंचने पर जब मिठाई खोली तो उसमें फफूंद लगी हुई थी तथा वह किसी भी सूरत में खाने लायक नहीं थी। इस बात की शिकायत दुकानदार बलबीर सैनी से की तो वह उसे बदलने से साफ मना कर गया। जब इस बात की शिकायत खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को की तो उन्होंने भी छुट्टी पर होने का बहाना बनाकर बात टाल दी।

हलवाई के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये

मनीष दत्त ने कहा कि दीवाली त्यौहार के दिनों में मिठाई विक्रेताओं द्वारा गंदे सामान से बनी मिठाईयां बेची जा रही हैं लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई अधिकारी नहीं है। अधिकारी खानापूर्ति करके ऐसे दुकानदारों को छोड़ देते हैं जिससे आम जनता को मिलावटी व खराब वस्तु खाकर बीमार पडऩे का खतरा बना रहता है। मनीष ने जिला उपायुक्त से गुहार लगाई कि उक्त हलवाई के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये ताकि वह भविष्य में ऐसी हरकत न कर सके।

ये भी पढ़ें : पढ़ी लिखी है हमारे हरियाणा की सभी पंचायत : कंवरपाल गुर्जर

ये भी पढ़ें : ब्रह्मसरोवर के पवित्र जल में युधिस्टर घाट पर सबसे पहले नागा साधुओं ने मोक्ष की डुबकी लगाई

Connect With Us: Twitter Facebook