भिवानी : घर का रास्ता बंद किए जाने पर सीएम विंडो, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत

0
343

पंकज सोनी, भिवानी :
स्थानीय दुर्गा कालोनी निवासी सुशील ने सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि वे पिछले 45 साल से दुर्गा कालोनी में रह रहे हैं। उनके घर के सामने से रेलवे ने अपनी जगह में दीवार खींच ली। इसके बाद उनके घर से निकलने के लिए दो फुट का रास्ता बचा हुआ था। उसके बाद उनके पास के मकान वाले एक व्यक्ति ने इस जमीन पर जबरन कमरा बना लिया और रास्ते को बंद कर दिया। इसके बारे में उन्होंने बीटीएम पुलिस चौकी में शिकायत भी दी थी लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा कमरा बनाए जाने से उनके घर से बाहर निकलने का रास्त बंद हो गया है उनका पूरा परिवार घर में ही कैद हो गया है। उन्होंने सीएम विण्डो के माध्यम से मुख्यमंत्री, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि उनके घर से बाहर निकालने का रास्ता खुलवाया जाए तथा अवैध रूप से कमरा बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।