भ्रष्ट कर्मियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा: यादव
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

प्रदेश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के मकसद से पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आम लोगों के साथ-साथ ईमानदार अधिकारियों /कर्मचारियों से सहयोग की मांग करते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध जानकारी देने या टोल फ्री नंबर 1800-1800-1000 पर शिकायत दर्ज करवाने या व्हाट्सएप नंबर या ईमेल पर शिकायतें दर्ज करवाने के लिए कहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए चीफ डायरेक्टर-कम-एडीजीपी विजिलेंस ब्यूरो एलके यादव ने कहा कि सरकारी अधिकारियों /कर्मचारियों की तरफ से किए जाते किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त शासन लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

24 घंटे काम करेगा टोल फ्री नंबर (Complain to Vigilance Bureau online)

लोगों से अपील करते हुए यादव ने कहा कि टोल फ्री नंबर ब्यूरो के मुख्यालय में लगातार 24 गुणा 7 के लिए कार्यशील रहेगा। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति किसी भी समय व्हाट्सएप और वेबसाइट पर जानकारी, वीडियो या लिख कर संदेश भेज सकता है। यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी काम के लिए नगदी या किसी किस्म की गैर कानूनी सहायता की मांग करता है तो उसकी शिकायत की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतों की पूरी जांच करने के बाद यदि दोष साबित हो जाता है तो दोषियों के साथ कानून के मुताबिक सख़्ती से निपटा जाएगा। सूचना देने वाला अगर चाहे तो उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।