Punjab News : भ्रष्ट कर्मचारियों की शिकायत हेल्पलाइन पर करें : राजस्व मंत्री

0
89
Punjab News : भ्रष्ट कर्मचारियों की शिकायत हेल्पलाइन पर करें : राजस्व मंत्री
Punjab News : भ्रष्ट कर्मचारियों की शिकायत हेल्पलाइन पर करें : राजस्व मंत्री

राजस्व विभाग के कार्यों से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों पर बिना झिझक शिकायत दर्ज कराने की अपील

Punjab News (आज समाज)चंडीगढ़ : प्रदेश के राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि पंजाब के लोगों को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं प्रदान करना मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और अपील की कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी जायज काम करने के लिए तंग करता है या राजस्व विभाग के कार्यों से संबंधित कोई शिकायत है, तो लोग बिना झिझक हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत दर्ज कराएं।

इन नबरों पर दर्ज कराएं शिकायत

उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के कार्यों से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए भी नंबर 8184900002 जारी किया गया है। एनआरआईज अपनी शिकायतें 9464100168 नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। ये नंबर केवल लिखित शिकायत के लिए हैं।जिम्पा ने पंजाबवासियों से यह भी अपील की कि राजस्व विभाग से संबंधित किसी भी काम को करवाने के लिए किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को रिश्वत न दें, और यदि कोई रिश्वत मांगता है, तो इसकी रिपोर्ट तुरंत करें। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

सरकार के राजस्व में हो रही वृद्धि

इस दौरान जिंपा ने बताया कि अगस्त 2024 में स्टांप और रजिस्ट्रेशन के तहत पंजाब सरकार को 440.92 करोड़ रुपये की आय हुई, जो अगस्त 2023 के महीने की तुलना में 26.24% अधिक है। अगस्त 2023 में यह आय 349.26 करोड़ रुपये थी। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इससे पहले, जून 2024 में स्टांप और रजिस्ट्रेशन के तहत पंजाब सरकार को 452.96 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जो जून 2023 के महीने की तुलना में 42% अधिक रही। जून 2023 में यह आय 319.33 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें : Punjab Panchayat Election : आज से पंचायती चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे राजनीतिक दल

ये भी पढ़ें : Punjab News : धान सीजन संबंधी समस्याओं का हल करे केंद्र : मान