• हुनर दिखाएंगे बाल भवन के मंच पर : रितु राठी
Aaj Samaj (आज समाज),Competitions will start in Bal Bhawan on 14th October Children’s Day,पानीपत : बाल दिवस के उपलक्ष्य पर पानीपत बाल भवन में 14 अक्टूबर से विभिन्न प्रतियोगिताएं शुरू होने जा रही है। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलेगी। प्रतियोगिता हरियाणा राज्यपाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता वह पानीपत उपायुक्त वीरेंद्र दहिया के निर्देशानुसार शुरू की जा रही है। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया  कि प्रतियोगिता में ग्रुप डांस पेट्रियोटिक ग्रुप डांस, क्लासिक सोलो डांस, सोलो डांस, फन गेम बॉय ,फन गेम गर्ल, कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, दिया कैंडल डेकोरेट, फैंसी ड्रेस, रंगोली, थाली कलर्स डेकोरेट सोलो सोंग, पेट्रोटिक ग्रुप सॉन्ग, स्केचिंग ऑन द स्पॉट, वन एक्ट प्ले थिएटर, प्ले ,क्विज कंपटीशन, बेस्ट ड्रामेबाज, हैंडराइटिंग इंग्लिश हिंदी, सोलो सॉन्ग पैट्रियोटिक ग्रुप सॉन्ग पोस्टर मेकिंग डिक्लेमेशन प्रतियोगिताएं रहेगी। अधिक जानकारी के लिए 0180-2652527 -925582757 पर सम्पर्क कर सकते है।जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का मकसद बच्चों की प्रतिभा को मंच देकर निखार लाना है। जिसके चलते हर वर्ष बाल दिवस पर प्रतियोगिताएं आयोजित होती है।