जैव विविधता पर हुई प्रतियोगिताएं

0
343
Competitions On Biodiversity
Competitions On Biodiversity

आज समाज डिजिटल, Rohtak News: अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया। इस दौरान जैव विविधता को लेकर पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन व फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।

ये भी पढ़ें :  अवैध माइनिंग पर एसपी, डीसी, निगम कमिश्नर और डॉक्टर को नोटिस

विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए इस प्रकार के आयोजन करवाएं

Competitions On Biodiversity
Competitions On Biodiversity

इस प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के सौजन्य से कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग, पर्यावरण विज्ञान विभाग, जैव विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से करवाया गया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि जिला वन राजिक अधिकारी रोहतक श्री सुभाष कालरा रहे। मुख्य अतिथि का कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया और डॉ. रमेश डबास व डॉ. सुशीला डबास ने स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉ. मनीषा दहिया ने मंच संचालन किया। जैव विविधता विभाग रोहतक की जिला समन्वयक कुसुम शर्मा व झज्जर जिला के समन्वयक आशीष कादियान ने संयुक्त रूप से बताया कि अंतर राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए इस प्रकार के आयोजन करवाए जा रहे हैं। ताकि हमारे विद्यार्थी संपूर्ण जीवों की जीवन शैली व उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

पृथ्वी के जीवन चक्र को बनाए रखने के लिए जैव विविधता बहुत जरूरी

Competitions On Biodiversity
Competitions On Biodiversity

जिला वन राजिक अधिकारी सुभाष कालरा ने बताया कि जैव विविधता हमारे ग्रह पर सभी जीवित चीजों से बनी है। यह सभी तरह के जीवन को समाहित करती है जिसे अरबों सालों के विकास ने आकार दिया गया है। इसमें सबसे छोटे बैक्टीरिया से लेकर सबसे बड़े पौधों और जानवरों तक, यहां तक कि हमारी अपनी प्रजातियों भी शामिल हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने बताया कि पृथ्वी के जीवन चक्र को बनाए रखने के लिए जैव विविधता बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि जानवरों, पौधों और सूक्ष्मजीवों की एक विस्तृत श्रृंखला के बिना, हम स्वस्थ पारिस्थितिकी प्रणालियों की आशा भी नहीं कर सकते हैं।

इस अवसर पर ये सभी उपस्थित रहे

इस अवसर पर डॉ. रमेश डबास, डॉ. सुशीला डबास, कुसुम शर्मा, आशीष कादियान, अनिल कुमार, निधि, प्रवीन व नीरज के अलावा विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : आयुष स्वास्थ्य शिविर में जांचा 313 लोगों का स्वास्थ्य

ये भी पढ़ें : जमीनी विवाद के कारण अपने पिता को गाड़ी से टक्कर मारकर की हत्या

ये भी पढ़ें : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में हुई पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता

Connect With Us: Twitter Facebook