रोहतक : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन

0
489

संजीव कुमार, रोहतक :

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर डॉ हेडगेवार स्मारक सोसायटी द्वारा धनवंती आर्य गर्ल्स हाई स्कूल , आर्य नगर, रोहतक में राखी बनाओ, ग्रीटिंग कार्ड बनाओ एवं मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तीनों प्रतियोगिताओं में 91 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीया 8वीं क्लास द्वितीय स्थान अंजू 10वीं क्लास तृतीय स्थान मानसी 6वीं क्लास का रहा। राखी बनाओ प्रतियोगिता प्रथम स्थान लक्ष्मी 10वीं क्लास द्वितीय स्थान मुस्कान सिंह 9वीं क्लास तृतीय स्थान सलोनी 6वीं क्लास का रहा कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साईं स्मृति 8वीं क्लास द्वितीय स्थान अंकिता 6वीं क्लास तृतीय स्थान रानी रोहिल्ला 7वीं क्लास का रहा सभी विजेता बच्चों को आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षा भारती स्कूल की प्राचार्या ममता भोला, सोसायटी के उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता एवं मधु गुप्ता ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया
इसके अतिरिक्त तीनों प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 54 विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किए गए इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है यह त्यौहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है परंतु ब्राह्मणों, गुरुओं और परिवार में छोटी लड़कियों द्वारा सम्मानित संबंधियों को भी बांधी जाती है रक्षाबंधन में रक्षा सूत्र का सबसे अधिक महत्व है सभी आए हुए अतिथियों का स्कूल की प्राचार्य निर्मल गुगनानी ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया इस प्रकार के कार्यक्रम के होने से बच्चों को शिक्षा मिलती है इस अवसर पर शिक्षा भा रती विद्यालय की प्राचार्या ममता भोला, सोसायटी के उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, मधु गुप्ता, स्कूल की प्राचार्या निर्मल गुगनानी, रीना, सुषमा, सुमन, नितिन एवं प्रीति उपस्थित थे ।