Sangrur News : राष्ट्रीय खेल दिवस पर कराई प्रतियोगिता

0
95
राष्ट्रीय खेल दिवस पर कराई प्रतियोगिता
राष्ट्रीय खेल दिवस पर कराई प्रतियोगिता
Sangrur News (आज समाज), संगरूर : शहीद उधम सिंह सरकारी कॉलेज सुनाम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती के अवसर पर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा और खेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के खिलाड़ियों और एनएसएस विभाग के स्वयंसेवकों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया और विभिन्न स्थान प्राप्त किए लड़कों की 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मुहम्मद उमर खान, द्वितीय स्थान राहुल, तृतीय स्थान आकाश कुमार, 800 मीटर दौड़ लड़कियों में प्रथम स्थान बबली कौर, द्वितीय स्थान स्थान नेहा, तीसरा स्थान मंजीत कौर, 100 मीटर दौड़ लड़कों में पहला स्थान हरप्रीत सिंह, दूसरा राहुल, तीसरा मोहित, बैडमिंटन एकल लड़कों में पहला स्थान नवदीप सिंह, दूसरा लाल सिंह तीसरा स्थान मुहम्मद उमर खान, बैडमिंटन युगल लड़कों में पहला स्थान नवदीप सिंह, माधव ने जीता।
दूसरे स्थान पर कशिश और लाल सिंह, तीसरे स्थान पर विक्रम और हिमनीश रहे।  विजेता छात्रों को कॉलेज की प्राचार्या मीनाक्षी मड़कनजी ने सम्मानित किया और खिलाड़ियों को घर पर ही आहार लेने और खेल का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को फास्ट फूड और मोबाइल की लत नहीं लगानी चाहिए।  इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के प्रो.  दर्शन कुमार प्रो. दलजीत सिंह और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनिता जोशी और प्रो.  चमकौर सिंह मौजूद रहे।