आज समाज डिजिटल, पानीपत:
आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में पिछले 1 सप्ताह से अनेक गतिविधियां आयोजित आयोजित की गई। कक्षा छठी से दसवीं के विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता कविता गायन प्रतियोगिता, निबंध लेखन, स्लोगन, वाद-विवाद और आशुभाषण इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अंग्रेजी से ज्यादा गलतियां हिंदी में
14 सितंबर जो कि हमारे देश में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन इन प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा ने बच्चों को हिंदी का महत्व बताया और कहा कि आज के समय में बच्चे अंग्रेजी की अपेक्षा हिंदी लिखने में अधिक त्रुटियां करते हैं। बच्चों को अपनी त्रुटियों की तरफ ध्यान देने के लिए कहा। उपप्रधानाचार्य अनुभा गुप्ता ने कहा कि बच्चों को व्याकरण पर अधिक ध्यान देना चाहिए जिससे बच्चे त्रुटियां कम करेंगे और कहां हिंदी हमारी राजभाषा ही नहीं हमारी राष्ट्र भाषा है हिंदी बोलने में हमें संकोच नहीं करना चाहिए बल्कि गर्व महसूस करना चाहिए।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर हिंदी अध्यापिका नीलम मिगलानी, डेजी गोयल, श्वेता गोयल, अंशु राणा, मनीषा शर्मा, रितु गुलाटी, सोनम इत्यादि उपस्थित रही।
ये भी पढ़ें : आदेश पालन में लापरवाही मिलने पर दंडित होंगे कर्मी
ये भी पढ़ें : विक्टर पब्लिक स्कूल ने मनाया हिंदी दिवस
ये भी पढ़ें : आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम
ये भी पढ़ें : सिलेंडर फटने से घायल को आर्थिक सहायता
ये भी पढ़ें : कश्मीर से यमुनानगर पहुंची साइकिल यात्रा का स्वागत