सर छोटू राम हाई स्कूल में प्रतियोगिताओं में दिखाया दम Competition In Sir Chhotu Ram High School

0
948
Competition In Sir Chhotu Ram High School
Competition In Sir Chhotu Ram High School
आज समाज डिजिटल, बाबैन:
Competition In Sir Chhotu Ram High School : सर छोटूराम हाई स्कूल मंगौली जाट्टान में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की स्मृति में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इन प्रतियोगिताओ में स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपना दम दिखाया।

अंबेडकर के महान कार्यों का बखान (Competition In Sir Chhotu Ram High School)

यह प्रतियोगिता संगठन फॉर सोशल एंड कल्चर अवेयरनेस (ओस्का) की तरफ से हुई। इसमें अम्बेडकर के जीवन संघर्ष और उनके महान कार्यों का वर्णन किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल रिंपी सिंहमार ने बच्चों को बताया कि कैसे डॉ. अम्बेडकर जी ने जातिवाद को खत्म किया और संविधान निर्माण में उनकी क्या महत्वपूर्ण भूमिका रही है। (Competition In Sir Chhotu Ram High School) इस अवसर पर स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आदि करवाई गई।

प्रश्नोत्तरी में हिमानी, मयंश और धर्मवीर प्रथम (Latest Babain News)

इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम-डी (हिमानी, मयंश, धर्मवीर) ने पहला स्थान, टीम-बी (दीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, दिशा) ने दूसरा स्थान और टीम-ए (जशन, तन्वी, पारस) ने तीसरा स्थान हासिल किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में टीम-बी (हंशिका, एकता, जशनप्रीत) पहले और टीम-सी (यांशिका, आयुष, जेंशी) दूसरे स्थान पर रही।

निबंध लेखन में अंशिका प्रथम (Competition Held In Babain In Sir Chhotu Ram High School)

निबंध लेखन प्रतियोगिता में भी बहुत से बच्चों ने भाग लिया जिसमे से अंशिका ने पहला स्थान, महक ने दूसरा स्थान और दीक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक सुदर्शन, निर्मल सैनी , मीनाक्षी, अंजू सैनी, जगदीप शर्मा, कुसुम लता, सरबजीत कौर, सुनीता सैनी, कविता सैनी, निशा सैनी, दीक्षा, महक, आंचल, संदीप कुमार सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
Connect With Us : Twitter Facebook