जल्द खोला जाएगा क्षतिपूर्ति पोर्टल
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करने का ऐलान किया है। सीएम नायब सैनी ने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार किसानों को मुआवजा देंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाएगा। सीएम सभी जिलों के डीसी से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात कर रहे थे। उन्होंने सभी डीसी को किसानों को हुए नुकसान को चिह्नित कर उनकी रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश दिए है।
इसके बाद सरकार द्वारा अपना क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाएगा। ताकि किसान अपने मुआवजे के लिए आवेदन कर सकें। गौरतलब है कि हरियाणा में बीते 3 दिन हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। विशेष रूप से गेहूं की फसल खेतों में गिर गई है, जिससे पैदावार पर असर पड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए सरकार ने किसानों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
सरकार के खजाने पर पड़ेंगे ओले
सीएम ने कहा कि जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि अगर ओले पड़े तो वे किसान की फसल पर नहीं, प्रदेश सरकार के खजाने पर पड़ेंगे। किसान भाई चिंता न करें। ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसल के मुआवजे के लिए जल्द ही क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया जाएगा।