मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीसी से मांगी रिपोर्ट
जिन किसानों का बीमा है, उन्हें कंपनी से दिलाया जाएगा क्लेम
जिनका बीमा नहीं होगा, उन्हें सरकार की तरफ से मिलेगा मुआवजा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार दो दिन हुई बारिश व कई जगहों पर ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने फसलों के नुकसान की रिपोर्ट मांग ली है। इस बारे में उन्होंने सभी जिलों के डीसी को रिपोर्ट बनाने के आदेश दे दिए है।
जिन किसानों का बीमा है, उन्हें कंपनी से क्लेम दिलाया जाएगा। जिनका बीमा नहीं होगा, उन्हें सरकार की तरफ से मुआवजा मिलेगा। बता दें कि शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि से हिसार और फतेहाबाद के 63 गांवों में सब्जी, सरसों और चने की फसल तबाह हो गई। इसके अलावा रेवाड़ी, कैथल और महेंद्रगढ़ में कई जगह ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है।
नुकसान के आकलन के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाएगा
बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों से हुए नुकसान पर बोलते हुए सीएम सैनी ने कहा- पिछले दो दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि को लेकर भी आज चर्चा की गई है। जिसमें फसलों को हुए नुकसान के संबंध में भी मंत्रिमंडल के सदस्यों ने चिंता व्यक्त की है।
प्रारंभिक आकलन में तोशाम, बवानीखेड़ा, लौहारू, फतेहाबाद, रानियां, भट्टूकलां, नारनौंद, हांसी, महेंद्रगढ़, कनीना, हथीन, बावल में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की संभावना है। सभी उपायुक्तों को इस संबंध में जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। नुकसान के आकलन के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाएगा।
हिसार व सिरसा में भी हुआ नुकसान
हिसार के करीब 50 गांवों में ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से फसलें पूरी तरह से सड़ गईं। सबसे ज्यादा नुकसान सरसों और चने की फसलों को हुआ है। फतेहाबाद में ओलावृष्टि से 13 गांवों में सब्जी और सरसों की फसल को नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में जल्द नए सिरे से होगा सीईटी, 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट बुलाए जाएंगे