मुंबई। जेएनयू हास्टल में हुए हमले पर महाराष्ट्र के सीएम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह घटना मुंबई में हुए 26/11 के हमले जैसी ही है। उन्होंने अपने राज्य में छात्रों को आश्वासन दिया कि इस तरह की कोई भी घटना वह अपने राज्य में बर्दाश्त नहीं करेंगे। राज्य के छात्रों को डरने की कोई जरूरती नहीं हैं। यहां उन्होंने कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता। बता दें कि दिल्ली स्थित जेएनयू में नकाबपोशों ने रविवार को हमला किया और कई छात्रों को घायल कर दिया जबकि हॉस्टल में भी तोड़फोड़ की। समाचार एजेंसी के मुताबिक, जेएनयू हिंसा पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जेएनयू के छात्रों पर हमले ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की याद दिला दी। उन्होंने कहा कि जेएनयू में हमला करने वाले नकाबपोश हमलावर कायर हैं, उनकी पहचान का खुलासा होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में छात्र सुरक्षित हैं, उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी।उद्धव ठाकरे मुंबई के बांद्रा स्थित मातोश्री पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। जो जिम्मेदार हैं जिन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए और सजा दी जानी चाहिए। ठाकरे ने आगे कहा कि अगर सरकार को जरूरत महसूस होगी तो महाराष्ट्र के विश्वविद्यालय की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। महाराष्ट्र में छात्रों की सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए सरकार हर कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि यहां छात्रों का कोई कूछ भी नहीं बिगाड़ सकता। यहां तक कि कोई छू भी नहीं सकता। जेएनयू के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने कहा, ” पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट एचआरडी मंत्रालय को भेज दी गई है।