Company apologizes for making leggings with Om and ‘Ganesh print’: ओम और ‘गणेश प्रिंट वाली लेगिंग्स बनाने पर कम्पनी ने मांगी माफी

0
289

लंदन। लंदन के एक ऑनलाइन रिटेलर ने ‘ओम और ‘गणेश प्रिंट वाली उसकी लेगिंग्स पर विवाद होने के बाद मंगलवार को माफी मांगते हुए उसे वापस ले लिया। अमेरिका के एक हिंदू समूह ने इस ब्रांड की आलोचना करते इसे ”बेहद अनुचित बताया था। अपनी स्टाइलिश लेगिंग्स के लिए मशहूर ‘इको फ्रेंडली कम्पनी ‘एमीकाफाक्स, ‘ओम और ‘गणेश के प्रिंट वाली काली-सफेद लेगिंग्स 30 पाउंड में बेच रही थी। इसमें उसने हिंदू भगवान को नई शुरुआत का प्रतीक बताया था। फैशन मॉडल एवं ‘एमीकाफाक्स की सह-संस्थापक एमीली जेन ने कहा, ” मैं दुखी हूं कि मैंने लेगिंग्स पर ‘ओम और ‘गणेश प्रिंट कराके हिंदू लोगों को चोट पहुंचाई। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था और मैं दिल से माफी चाहती हूं। उन्होंने कहा, ” ये मेरी वेबसाइट से हटा ली जाएंगी।