Hisar News: हिसार के गांव चौधरीवाली में 150 एकड़ में बनेगा कम्युनिटी रिजर्व एरिया

0
75
Hisar News: हिसार के गांव चौधरीवाली में 150 एकड़ में बनेगा कम्युनिटी रिजर्व एरिया
Hisar News: हिसार के गांव चौधरीवाली में 150 एकड़ में बनेगा कम्युनिटी रिजर्व एरिया

हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी, वन्य जीवों का होगा संरक्षण
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के गांव चौधरीवाली में 150 एकड़ में कम्युनिटी रिजर्व एरिया बनेगा। इसके लिए ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर सरकार ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। इस कम्युनिटी रिजर्व एरिया में हिरण, मोर, सांडा अर्थात स्पाइन-टेल्ड लिजार्ड और मरुस्थलीय लोमड़ी डेजर्ट फॉक्स, जंगली बिल्ली, गीदड़ और बहुत से पक्षियों व कछुओं जैसे वन्यजीवों के संरक्षण होगा। बिश्नोई समाज के वन्य जीव संरक्षण कार्यों को देखते हुए अब सरकार ने भी सहयोग करने का फैसला किया है।

वन्य जीव संरक्षण की मांग वाला प्रस्ताव ग्राम पंचायत कुलदीप डेलू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पारित करके सरकार को भेजा गया था। गांव की गोशाला के पास यह सामुदायिक रिजर्व 150 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और इसका उद्देश्य क्षेत्रीय जैव विविधता को संरक्षित करना और वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को सुरक्षित करना है।

सभी प्रकार के जीव जंतुओं और पेड़ पौधों का सचित्र विवरण दिया

अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कड़वासरा द्वारा तैयार की गई 100 पेजों से अधिक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में इस इलाके के सभी प्रकार के जीव जंतुओं और पेड़ पौधों का सचित्र विवरण दिया गया है, जिन्होंने जैव विविधता संरक्षण में अपने लंबे अनुभव और विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए इस परियोजना को आकार दिया है। इस इलाके में यह एकमात्र ऐसा गांव है जिन्होंने अपनी बणी को कुदरती रूप में संजोए रखा है।

पंचायत के पास ही रहेगा मालिकाना हक

जमीन का मालिकाना हक ग्राम पंचायत का ही रहेगा लेकिन अब भूमि प्रयोग को नहीं बदला जा सकेगा। वन्यजीव संरक्षण कानून 1972 के प्रावधानों अनुसार प्रबंध समिति का गठन करके प्रस्ताव उचित माध्यम से सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। प्रबंधन समिति में गांव से कम से कम पांच सदस्य, समुदाय प्रतिनिधि और जिला वन्यप्राणी विभाग प्रभारी सचिव के रूप में रहेगा। प्रबंधन समिति के सुझावों अनुसार ही इस इलाके की प्रजातियों के लिए संरक्षण योजना तैयार करके सरकार को भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली की जनता खुद बनाएगी अपना बजट : सीएम