- मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक
Aaj Samaj (आज समाज), Community Outreach Programs, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला में कम्युनिटी आउटरीच कार्यक्रम चलाए जाएंगे। ये एक तरह के ग्राम जन संवाद तथा क्षेत्र जन संवाद कार्यक्रम होंगे। “हरियाणा उदय” के नाम से चलने वाली इस गतिविधि के लिए अधिकारी जल्द कैलेंडर तैयार करें ताकि मुख्यालय को भेजा जा सके। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक में दिए।
कार्यक्रम का कैलेंडर तैयार करके जल्द भेजा जाएगा मुख्यालय : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
डीसी ने कहा कि फिलहाल जिला प्रशासन 15 दिन में एक हरियाणा उदय कार्यक्रम का कैलेंडर तैयार करके मुख्यालय को भिजवाएगा। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर जनता और प्रशासन के बीच और बेहतर संबंध बनाना है। कार्यक्रम का समय शाम का रहेगा तथा सभी अधिकारी रात 8 या 9 बजे तक गांव में रहेंगे। इस दौरान लोगों को सरकार की विभिन्न सेवाएं व योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय का प्राथमिक लक्ष्य लोगों की सामूहिक भागीदारी है। ये कार्यक्रम जन भागीदारी के साथ होंगे। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसमें लोगों से संवाद, सामूहिक रूप से तालाब की छंटाई करना, स्कूली बच्चों का म्यूजिक व स्पोर्ट्स कंपटीशन तथा स्वच्छ भारत अभियान जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
एडीसी वैशाली सिंह होंगी नोडल अधिकारी
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में आसपास के गांव की ग्राम पंचायतों को भी बुलाया जाएगा ताकि इन गांव के लोग भी इस जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। जिला स्तर पर इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह होंगी। यह बहुत बड़ा महा अभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम की बाद में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रेजेंटेशन भी दी जाएगी।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार तथा नगराधीश डॉ. मंगलसैन के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Lemon Benefits: नींबू का उपयोग शरीर के लिए कई तरह से है फायदेमंद, जानिए इसके कुछ औषधीय गुण