आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Community Center To Be Built In The Name of Madan Lal Dhingra: पंजाबी नवनिर्माण सभा के सदस्यों ने बुधवार को पानीपत शहरी विधायक कार्यालय में पहुंचकर विधायक विज के समक्ष पंजाबी नव निर्माण सभा द्वारा सेक्टर – 7 में शहीद मदन लाल धींगडा के नाम पर कम्युनिटी सेंटर बनवाने की मांग रखी, जिसे संज्ञान में लेकर विधायक विज ने तुरंत ही 51 लाख रूपए की राशि की सौगात दी है। जिसके लिए सभा के प्रतिनिधियों के द्वारा विधायक विज का आभार व्यक्त किया गया। Community Center To Be Built In The Name of Madan Lal Dhingra

 

Community Center To Be Built In The Name of Madan Lal Dhingra

विधायक विज ने पंजाबी नव निर्माण सभा को दी सौगात

वहीं दूसरी तरफ का सबसे पुराना एकमात्र रंगमंच जहां पर कई कलात्मक प्रतिभाओं ने जन्म लिया है, आपको बता दें कि यह वही रंग मंच है जहाँ मिर्ज़ा ग़ालिब के समकक्ष बैठने वाले मशहूर उर्दू शायर अल्ताफ हुसैन हाली ने अपनी प्रतिभा को दिखाया है किन्तु इन दिनों यह कला का मंच अपनी गुमनामी की दशा को झेल रहा था। अब इसके अच्छे दिन आने वाले हैं। बुधवार को विधायक विज के कार्यालय में कला मंच के सदस्यों द्वारा इस कम्युनिटी सेंटर के निर्माण हेतु धनराशि की मांग रखी गई थी, जिसे विधायक विज ने संज्ञान में लेते हुए 31 लाख रूपए की सौगात दी है एवं इस बात का आश्वासन दिया है कि आगे भी इस मंच के निर्माण हेतु जो भी आवश्यकता होगी वह उनके द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। सहायता राशि हेतु रंग मंच के सभी सदस्यों ने विधायक विज का आभार जताया है। इस अवसर पर प्रधान रमेश मल्होत्रा, अनिल मदान, कृष्ण लाल मोंगा, सुलेख जैन, संजय ठाकुर, यश गुप्ता, राज बठला आदि मौजूद रहे।
Connect With Us : Twitter Facebook