Community center To be built in Di Majra बाड़ी माजरा में 247.51 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक केंद्र, होंगी अनेक सुविधाएं

0
682
Community center To be built in Di Majra

Community center To be built in Di Majra

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

नगर निगम के वार्ड नंबर 12 के बाड़ीमाजरा में 247.51 लाख की लागत से सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जाएगा। अनेक सुविधाओं से लेस इस सामुदायिक केंद्रों में जहां धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए बड़ा हॉल होगा। (Community center To be built in Di Majra) वहीं शादी करने की भी पूरी व्यवस्था होगी। इसके अलावा सामुदायिक केंद्र में पार्षद रूम, गेस्ट रूम, ड्रेसिंग रूम, केयर टेकर रूम, रसोई, महिला व पुरुषों के अलग अलग शौचालयों की व्यवस्था होगी।

गेस्ट रूम में जहां दुल्हा दुल्हन आराम कर सकेंगे, वहीं ड्रेसिंग रूम में कपड़े बदल सकेंगे। इसके अलावा पार्षद रूम में वार्ड का पार्षद क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुन सकेंगे। सामुदायिक केंद्र की देखभाल करने वाले केयर टेकर के लिए अलग से कमरा होगा। निगम महापौर मदन चौहान ने बताया कि निगम की ओर से सामुदायिक केंद्र के लिए एस्टीमेट तैयार कर टेंडर जारी किया गया है। टेंडर अलॉट होते ही निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।

समारोह करने को नहीं था कोई भवन, सामुदायिक केंद्र बनने से लोगों को मिलेगी राहत

बता दें कि गांव बाड़ीमाजरा में कोई भी धार्मिक, सामाजिक व अन्य कार्यक्रम करने के लिए कोई भवन नहीं था। ग्रामीणों का गलियों व खुले प्रांगण में सामाजिक, धार्मिक व शादी समारोह करना पड़ता था।(Community center To be built in Di Majra )ग्रामीणों ने गांव में सामुदायिक केंद्र बनवाने की मांग रखी थी। जिसपर संज्ञान लेते हुए महापौर चौहान ने संबंधित अधिकारियों को सामुदायिक केंद्र के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद निगम की ओर से एस्टीमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू की। टेंडर अलॉट होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

ये होंगी सुविधाएंः Community Center

  • बड़ा हॉल।
  • बेडरूम या गेस्ट रूम।
  • ड्रेसिंग रूम।
  • महिला व पुरुषों के लिए पब्लिक टॉयलेट।
  • लोगों की समस्याएं सुनने के लिए एमसी रूम।
  • रसोई व बड़े कार्यक्रम के लिए रसोई शेड।
  • देखभाल के लिए केयर टेकर रूम।
  • केयर टेकर के लिए अलग से रसोई व टॉयलेट।
  • स्टोर।

नगर निगम की ओर से शहर के विकास पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे है। इसी दिशा में हर वार्ड में मॉर्डन सामुदायिक केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। इनमें ड्रेसिंग रूम, एमसी रूम व केयर टेकर रूम के साथ साथ अन्य सुविधाएं होंगी। अब बाड़ीमाजरा में करीब 2.47 करोड़ से सामुदायिक केंद्र बनाया जाना है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। टेंडर अलॉट होते ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

 

Also Read : Khelo India Youth Games-2021 के लिए 28 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर होगा ट्रायल : कैप्टन मनोज कुमार

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE