Aaj Samaj (आज समाज),Communist Party of India,पानीपत: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की हरियाणा राज्य काउंसिल के सदस्य, ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के राज्य संयोजक कामरेड जमशेद राणा को स्थानीय भगत सिंह स्मारक में आयोजित सभा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता सीपीआई के जिला सचिव पवन कुमार सैनी ने की और संचालन सीपीआई के सहायक जिला सचिव राम रतन एडवोकेट ने किया। ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अय्यूब अली खान ने कहा कि साथी जमशेद राणा आज ऐसे समय में हमसे जुदा हो गए जब उन जैसे प्रतिबद्ध कम्युनिस्ट नेताओं की ज्यादा जरूरत है।

 

अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया

उन्होंने कहा कि आज केन्द्र व विभिन्न राज्यों की भाजपा सरकारें नागरिकों के रोजी, रोटी, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे ज्वलंत मुद्दों को हल करने के बजाए मेहनतकश जनता की एकता को तोड़ने के लिए उल – जलूल की तिकड़में कर रही है और देश की एकता, अखंडता को तोड़ने की राह पर चल रही है। उन्होंने कहा कि साथी जमशेद राणा ने जीवन पर्यन्त समाज के दबे कुचले तबके एवं अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया है, उनके काम को आगे बढ़ाने व मजबूती के साथ उनके विचारों पर अमल करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

 

सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया

सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप,वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूरत सिंह देशवाल, हरियाणा किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष माम चंद सैनी, आल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के दिल्ली प्रदेश के संयोजक शकील, अहमद, मुस्लिम मोहम्मद, हसन सैफी, अनीश राणा आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। विदित हो कि जमशेद राणा का 6 जुलाई 2023 को सुबह निधन हो गया था। जमशेद राणा के बेटे कामरेड सन्नोवर राणा ने सभा में शामिल सभी पार्टी सदस्यों, रिश्तेदारों, दोस्तों का धन्यवाद किया। श्रद्धांजलि सभा में जय भगवान दरियापुर, स्वर्ण पाल, अशोक पंवार, भूरा खान, इस्तकार, सतबीर कश्यप, रुपेश सैनी, ईमरान, सहमून, मोहम्मद खालिद आदि सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया।