Haryana Assembly Election: 50 हजार रुपए से अधिक नकदी लेकर न चले आमजन :डॉ. विवेक भारती

0
125
डॉ. विवेक भारती
डॉ. विवेक भारती

आचार संहिता की शत प्रतिशत पालना के लिए बनाई टीम
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि 5 अक्टूबर को जिले की चार विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। जिला प्रशासन आचार संहिता का पालन करने के प्रति सजग है। राजनैतिक पार्टियों से जुड़े लोगों के अलावा आमजन को भी 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी लेकर चलने पर रोक है। इससे अधिक राशि पाए जाने पर इससे जुड़ा दस्तावेज दिखाना जरूरी होगा। इसलिए आमजन से अपील की जाती है कि वे 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी लेकर आवागमन करने से परहेज करें।

शक होने पर वाहन की तलाशी लेगी टीम

उन्होंने बताया कि जिला में आचार संहिता की शत प्रतिशत पालना हेतू एसएसटी की 13 टीमें, एफएसटी की 12 टीमें बनाई गई हैं। वह किसी भी वाहन को कहीं पर भी रोककर जांच कर सकती है। शक होने पर वाहन की तलाशी भी लेगी। स्टेटिक सर्विलांस टीम के मांगने पर पकड़े गए धन से जुड़े दस्तावेज न दिखा पाने पर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा भी निरंतर चैकिंग की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि जिला में एक कैश रीलिज कमेटी भी बनाई गई है। जिसमें सीईओ जिला परिषद, उप आबाकरी एवं काराधान आयुक्त तथा खजाना अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री ने जमशेदपुर से 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी