Kaithal News: आमजन सड़क सुरक्षा के प्रति रहे सजग : डीसी प्रीति

0
159
आमजन सड़क सुरक्षा के प्रति रहे सजग : डीसी प्रीति
Kaithal News: आमजन सड़क सुरक्षा के प्रति रहे सजग : डीसी प्रीति

बढ़ते प्रदूषण के कारण कम से कम वाहनों का उपयोग करने की दी सलाह
Kaithal News (आज समाज) कैथल: डीसी प्रीति ने पर्यावरण प्रदूषण के दृष्टिगत आमजन से अपील की है कि वे आवश्यकतानुसार कम से कम वाहनों का उपयोग करके पर्यावरण जागरूकता का संदेश दे। इसके साथ ही उन्होंने वाहन चालकों से भी अपील की है कि वे बदलते मौसम में सुबह व शाम को कोहरे के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहें। उन्होंने ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण बहुत गंभीर समस्या है। इस पर नियंत्रण करने के लिए सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ कार्य करें। शहर से कचरे का समय पर उचित निपटान किया जाए। कहीं पर भी कूड़ा व फसल अवशेष जलाने की घटना सामने न आए। अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा भवन निर्माण के दौरान तथा बिल्डिंग मैटेरियल के आवागमन के समय सभी हिदायतों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

डीसी प्रीति ने कहा कि उच्च वायु प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है, जिसकी वजह से गंभीर पर्यावरणीय जोखिम पैदा होते हैं। विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्ग और सांस रोग वाले लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे पटाखे आदि न जलाएं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे जरूरी काम न हो तो बाहन न निकले और बाहर जाते समय पर मास्क का इस्तेमाल करें। इसके अलावा डीसी प्रीति ने वाहन चालकों को कोहरे के दृष्टिगत वाहनों का उपयोग करते हुए सावधानी बरतने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि धुंध के मौसम में विजिबिलिटी कम हो जाती है जिससे हादसे होने का अंदेशा बना रहता है। लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सावधानी से वाहन चलाएंगे तो सफर सुरक्षित होगा।

वाहन चलाते समय सुरक्षित दूरी बनाए रखे

उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को आगे जाने वाले वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखनी चाहिए और फाग लाइट्स व इंडीकेटर्स को लगातार आन रखना चाहिए। इसके साथ-साथ लो-बीम पर हेड-लाइट्स के साथ ड्राइव करें, क्योंकि हाई-बीम धुंध व कोहरे में बैक रिक्त्रलेक्ट कर विजिबिलिटी को बाधित करती है। धुंध के दौरान लेन बदलने व ट्रैफिक क्रॉस करने से बचें। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। वे वाहनों की गति धीमी रखें व मोबाइल फोन तथा क्वयूजिक आदि का उपयोग न करें।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के 10 जिलों में 5वीं व 12वीं कक्षा तक स्कूल बंद