Haryana News: हरियाणा मेंआमजन को फिर से झेलनी पड़ सकती है परेशानी, सरकारी डाक्टरों ने हड़ताल पर जाने का किया ऐलान

0
149
सरकारी डाक्टरों ने हड़ताल पर जाने का किया ऐलान
सरकारी डाक्टरों ने हड़ताल पर जाने का किया ऐलान

CGHS-Health-Doctor-Hospital, चंडीगढ़ : हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आमजन को फिर से परेशानी झेलनी पड़ सकती है. बुधवार यानि आज रात से सरकारी डाक्टरों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल से लंबित मांगों पर सहमति बनने के बावजूद कोई लिखित आदेश जारी नहीं होने के कारण सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों ने नाराजगी जाहिर करते हुए हड़ताल का फैसला लिया है.

मंगलवार को हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (HCMS) की राज्यस्तरीय बैठक के बाद राज्य प्रधान डॉ. राजेश ख्यालिया ने कहा कि उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो आज रात से ही एमरजेंसी सेवाओं के साथ तमाम स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर दी जाएंगी.

25 जुलाई को जारी होने थे आदेश

डॉ राजेश ख्यालिया ने कहा कि 18 जुलाई को प्रदेश सरकार के साथ हुई बैठक में आश्वासन दिया गया था कि 25 जुलाई से पहले लिखित आदेश जारी कर दिए जाएंगे. वाहन भत्ता 500 से बढ़ाकर 3 हजार रूपए प्रति माह किया जाएगा. इसके लिए 25 जुलाई से पहले उचित प्राधिकारी से मंजूरी लेकर दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि सरकार के इस आश्वासन के बाद ही मेडिकल एसोसिएशन द्वारा हड़ताल वापस ली गई थी लेकिन आज 25 जुलाई तक भी कोई फैसला नहीं लिया गया है, जिसके चलते मजबूरी में फिर से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है.

इन मांगों पर बनी थी सहमति

राज्य प्रधान ने बताया कि 18 जुलाई को हुई बैठक में एसीएस ने 4, 9, 13 साल की सेवा पर एशोयर करियर प्रोग्रेशन (एसीपी) की अधिसूचना प्राप्त करने का आश्वासन दिया था, जबकि वर्तमान में एसीपी 5, 10, 15 साल पर दिया जाता है. इसके अलावा, पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए बांड राशि घटाकर 50 लाख करने व सीधी एसएमओ भर्ती नहीं किए जाने पर सहमति बनी थी.