नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
कोख में कन्या को बचाने की मुहिम का यदि समाज हिस्सा बनता है तो सही मायने में बेटा-बेटी के अंतर को समाप्त किया जा सकता है। मोहल्ला करेलिया बाजार में कन्या के जन्म को पर्व के रूप में मनाने वाले कन्या के दादा दीपक व रेखा मेहता के परिवार को सम्मानित करते हुए यह संदेश हरियाणा सरकार की जिला सेक्सुअल हराशमेंट कमेटी की चेयरपर्सन व नगरपालिका की उपप्रधान मंजु कौशिक ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि सरकार के साथ आमजन नारीशक्ति की आवाज बनेगा तभी सही मायने में नारी सशक्त हो पाएगी। मोहल्ला करेलिया बाजार में मोनिका पत्नी प्रिंस मेहता ने जैसे ही एक कन्या को जन्म दिया तो परदादा पुरुषोत्तम व दादी नेहा ने ऐलान कर दिया कि कन्या के जन्म को पर्व के रूप में मनाया जाएगा।
समाज को लिंगानुपात को खत्म करने का दिया सार्थक संदेश
रविवार देर शाम को नवजात कन्या के नाना पूरणमल गर्ग की उपस्थिति में मेहतावासियों ने धूमधाम से नवजात कन्या की मां का कुआं पूजन करवाकर समाज को लिंगानुपात को खत्म करने का सार्थक संदेश दिया। इतना ही नहीं ननिहाल पक्ष से मौसी पूजा व आरती ने बेटे के जन्म की तरह छुछक लाकर संदेश दिया कि अब लड़की किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं।
इस अवसर पर मेहता परिवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर नवजात कन्या की बुआ ईशिता, साक्षी, सियान, चाचा चिराग, भारत विकास परिषद महिला विंग की अध्यक्ष अर्चना मेहता, कुसुम, कल्याणी, आयुष, विवेक, गोपेश मेहता सहित नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने नवजात कन्या को आशीर्वाद देकर सभी का आह्वान किया कि हम सब मिलकर नारी का सम्मान बचाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मंजु कौशिक ने मेहता परिवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें –पीजी कॉलेज की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का समापन
यह भी पढ़ें –जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी
यह भी पढ़ें –अभी राहुल गांधी कांग्रेस को जोड़ने में लगे हुए हैं उनको मेरी शुभकामनाएं हैं – मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार