• जिले में बनाये गये 50 परीक्षा केंद्र, धर्मशालाओं और कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन की रहेगी कड़ी नज़र: उपायुक्त
  • हरियाणा परिवहन निगम व सोसायटी की बसें अभ्यथियों को लेकर जायेंगी परीक्षा के द्रों पर
  • परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट किए नियुक्त
Aaj Samaj (आज समाज),Common Eligibility Test, पानीपत : सामान्य पात्रता परीक्षा को शान्तिपूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। प्रशासन द्वारा जिले में हर प्रकार के परीक्षा संबंधित पुख्ता प्रबंध किए हैं। प्रशासन ने इसके संबंध में अधिकारियों व कर्मचारियों को परीक्षा से संबंधित कुछ गाईड भी लाइन जारी किए हैं। जिन पर कर्मचारियों व अभ्यर्थियों को अमल करना होगा। जिले में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी गई है। परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। परीक्षा को निष्पक्ष कराने को लेकर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि सामान्य पात्रता परीक्षा सफलतापूर्वक कराना हमारी प्राथमिकता है।धर्मशालाओं और कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन की कड़ी नज़र रहेगी ताकि परीक्षा निष्पक्ष रूप से कराई जा सके। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों से परीक्षा से संबंधित सुझाव भी मांगे।

50 परीक्षा केंद्र,  90 हजार के करीब अभ्यर्थी परीक्षा देंगे

उपायुक्त ने बताया कि जिले में 21 व 22 अक्तूबर को हरियाणा स्टॉफ सिलैक्शन कमीशन के तत्वावधान में एनटीए के माध्यम से आयोजित की जा रही सीईटी परीक्षा के लिए जिले में 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 90 हजार के करीब अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बस स्टैंड पर हैल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा। समय-समय पर उद्घोषणा के माध्यम से अभ्यर्थियों को बसों संबंधी सूचना प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। हरियाणा परिवहन निगम 125 बसें उपलब्ध कराएगा, कुछ बसें सोसायटी की भी होगी व स्कूलों से भी कुछ बसों का इंतजाम किया गया है। तहसीलदार व बीडीपीओ की भी परीक्षा को लेकर ड्यूटियां लगाई गई हैं। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा को परीक्षा का ऑवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

सैंटर पर 200 मीटर के दायरे में बेरिगेट्स लगाए जाएंगे

उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक सैंटर पर 200 मीटर के दायरे में बेरिगेट्स लगाए जाएंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन लाने व ले जाने के लिए जो बसें निर्धारित की गई हैं, वे सभी शहर के पुल के नीचे से होकर गुजरेंगी। प्रत्येक बस में पुलिस कॉन्स्टेबल मौजूद रहेंगे, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर ले जाने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। ट्रेफिक प्रबंधन को लेकर प्रशासन की तरफ से रोडमैप तैयार किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि हर परीक्षा केन्द्र में बिजली पानी व शौचालय की व्यवस्था होगी। जहां पर बसों का ठहराव होगा वहां पर महिलाओं के लिए अलग से शौचालय बनाये जायेंगे। परीक्षा के दिन सैंटर के मुख्य द्वारों पर 2-2 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात किया जाएगा। इनमें महिला कॉन्स्टेबलों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। सैंटर के आस-पास फोटोस्टेट की सभी दुकाने परीक्षा के दौरान बंद रहेगी।

नए बस स्टैंड पर बसों के लिए 13 काउंटर बनाए जाएंगे

उपायुक्त ने बताया कि अभ्यर्थियों को सैंटरों तक लाने के लिए स्टल सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। नए बस स्टैंड पर बसों के लिए 13 काउंटर बनाए जाएंगे, जिस पर पटवारी व ग्राम सचिव अभ्यर्थियों का सहयोग प्रदान करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि शहर में धर्मशालाओं व गुरूद्वारों में अभ्यर्थियों के रात्रि ठहराव के लिए भी इंतजाम किए जाएंगे ताकि दूर-दराज से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल पूरी तरह से वर्जित रहेगा। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा,  जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, एसडीएम मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम राजेश कुमार सोनी, डीएसपी ट्रेफिक सुरेश सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह दहिया, डीडीपीओ सुमित चौधरी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।